अमरोहा में दर्दनाक हादसा, आवारा सांड ने बुजुर्ग महिला पर किया जानलेवा हमला, पेट फाड़कर बाहर निकलीं आंतें

Amroha News: अमरोहा जिले के हसनपुर तहसील क्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया। गांव पौरारा की मढैय्या निवासी शकुंतला देवी (बुजुर्ग महिला) रोज की तरह सुबह अपने पशुओं को चारा डालने के लिए पशुशाला पहुंचीं। लेकिन उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि यह सुबह उनकी जिंदगी के लिए खतरनाक साबित होगी।
पशुशाला के पास भिड़े आवारा पशु
महिला की चीख सुनकर दौड़े ग्रामीण
शकुंतला देवी की चीख-पुकार सुनते ही ग्रामीण मौके पर दौड़े। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह महिला को सांड के चंगुल से बचाया। इसी बीच परिजनों को सूचना दी गई। गंभीर रूप से घायल महिला को तुरंत रहरा स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
गांव में आवारा पशुओं का आतंक
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में आवारा पशुओं की समस्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। ये पशु खुले में झुंड बनाकर घूमते हैं और आए दिन लोगों पर हमला कर देते हैं। बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह स्थिति और भी खतरनाक हो चुकी है।
ग्रामीणों की मांग: प्रशासन करे कार्रवाई
ग्रामीणों ने प्रशासन से आवारा पशुओं को पकड़ने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि जब तक इन पशुओं को व्यवस्थित ढंग से शेल्टर होम में नहीं भेजा जाएगा, तब तक ऐसी घटनाएं बार-बार घटती रहेंगी और आम जनता की जान पर संकट बना रहेगा।