मुरादाबाद में प्रेम कहानी का ड्रामा! शादी के लिए धरने पर बैठी युवती, बोली- पहले से हूं उसकी पत्नी

Moradabad News: मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली में शनिवार को उस समय नाटकीय हालात बन गए, जब उत्तराखंड की एक युवती अपने प्रेमी से शादी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गई। सुबह से लेकर देर शाम तक वह थाने में डटी रही और पुलिस से मांग करती रही कि उसके प्रेमी को बुलाया जाए। लेकिन जब प्रेमी हाजिर नहीं हुआ, तो मामला और गरमा गया।
प्रेमी पर दूसरी शादी का आरोप
प्रेमिका बोली- "पहले से हूं उसकी पत्नी"
युवती का कहना है कि प्रेमी ने पहले उसके साथ शादी की थी, और अब वह किसी और से विवाह कर चुका है। युवती ने कोतवाली में मौजूद पुलिस अधिकारियों को अपने और प्रेमी के कथित अतरंग वीडियो व अश्लील फोटो भी दिखाए। इसके जरिए उसने दावा किया कि उनका रिश्ता सिर्फ प्रेम तक सीमित नहीं था, बल्कि वैवाहिक बंधन जैसा था।
पुलिस ने मामला उत्तराखंड का बताकर किया किनारा
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जसपाल सिंह ग्वाल ने युवती और उसके परिजनों को समझाया कि यह पूरा मामला उत्तराखंड के काशीपुर थाना आईटीआई क्षेत्र के गांव पैगा का है। ऐसे में कानूनी कार्रवाई वहीं पर की जा सकती है। इस पर पुलिस ने युवती को सलाह दी कि वह उत्तराखंड जाकर ही न्याय की गुहार लगाए। लेकिन युवती और उसका परिवार ठाकुरद्वारा कोतवाली में ही कार्रवाई की जिद पर अड़े रहे।
प्रेमी का भाई बना मध्यस्थ, पर समाधान नहीं निकला
इस दौरान प्रेमी का भाई भी कोतवाली में मौजूद रहा। पुलिस ने उससे कहा कि वह दिल्ली से अपने भाई को बुलाए, लेकिन देर शाम तक प्रेमी कोतवाली नहीं पहुंचा। नतीजा यह हुआ कि पूरा दिन युवती का धरना जारी रहा और पुलिस के लिए यह मामला उलझन का कारण बना रहा।
अंत में खाली हाथ लौटी युवती
पूरे दिन चले इस नाटकीय घटनाक्रम का कोई नतीजा नहीं निकला। देर शाम कोतवाली पुलिस ने युवती और उसके परिजनों को फिर से यही समझाकर रवाना कर दिया कि उन्हें यह मामला उत्तराखंड में उठाना होगा। इस तरह मुरादाबाद की कोतवाली एक दिन तक प्रेम प्रसंग और विवादित रिश्तों का गवाह बनी रही।