समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश/2047 अभियान: मेरठ में दो दिवसीय संवाद कार्यक्रम

मेरठ। समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश/2047 अभियान की जनजागरूकता के लिए 14 और 15 सितंबर को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में दो दिवसीय संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में आमजन से अपील की गई है कि वे इस अभियान में भागीदारी करें और ऑनलाइन पोर्टल व क्यूआर कोड स्कैन करके अपने बहुमूल्य सुझाव दर्ज कराएं।
14 सितंबर 2025 को प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 01:30 बजे तक चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में स्वयं सहायता समूह, MSME, हथकरघा इकाइयां, स्टार्टअप, इनोवेटर्स, राष्ट्रीय एवं राज्य पुरस्कार से सम्मानित व्यक्ति, खेल जगत के विशिष्ट खिलाड़ी, बुद्धिजीवी, श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित होगा।
संध्या 04:30 बजे से 06:30 बजे तक लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज सभागार में आईएमए/नीमा के पदाधिकारी, औद्योगिक संगठन, विभिन्न उत्पादन इकाइयां, भारतीय उद्योग परिसंघ एवं व्यापार संघों के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि के साथ संवाद होगा।
15 सितंबर 2025 को पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में कृषि से जुड़े अग्रणी कृषक, कृषि बागवानी, मधुमक्खी पालन, मत्स्य पालन, कृषि उत्पादक समूह, दुग्ध उत्पादक, कृषि विपणन, पशुधन संरक्षण, नगर एवं ग्राम विकास, पर्यटन आदि क्षेत्रों के पदाधिकारी और बुद्धिजीवियों के साथ संवाद आयोजित किया जाएगा।
दिनांक 15 सितंबर को अपराह्न 04:00 बजे से 06:30 बजे तक चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, माध्यमिक व व्यवसायिक शिक्षा, आईटी एवं इमर्जिंग टेक्नोलॉजी, चिकित्सा शिक्षा, खेल शिक्षा से जुड़े शिक्षकों, छात्रों और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ संवाद कार्यक्रम होगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के नागरिक इस अभियान के अंतर्गत अपने सुझाव ऑनलाइन पोर्टल https://samarthuttarpradesh.up.gov.in/ पर दर्ज कर सकते हैं। साथ ही क्यूआर कोड स्कैन कर भी सुझाव साझा करने की सुविधा उपलब्ध है। सभी से अपील है कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने बहुमूल्य सुझाव अवश्य दें।