झज्जर में पुलिस-RAF का संयुक्त रूट मार्च: संवेदनशील इलाकों में बढ़ाई सुरक्षा चौकसी

Rajasthan News: झज्जर जिले में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने तथा आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना को और मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) ने संयुक्त रूप से रूट मार्च का आयोजन किया। यह मार्च जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों, मुख्य बाजारों, भीड़भाड़ वाले इलाकों और संवेदनशील स्थानों से होकर गुज़रा।
नई दिल्ली से आई आरएएफ बटालियन ने संभाला मोर्चा
नागरिकों से संवाद और सुरक्षा का भरोसा
मार्च के दौरान पुलिस और आरएएफ जवानों ने आम नागरिकों से बातचीत कर उनकी समस्याओं और सुझावों को भी सुना। इस संवाद से जहां नागरिकों में विश्वास का माहौल बना, वहीं सुरक्षा बलों की उपस्थिति ने असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश भी दिया। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य किसी भी संभावित अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूर्व तैयारी करना और क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखना है।
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी
संयुक्त रूट मार्च के अवसर पर जिले के कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी अपनी टीमों के साथ मौजूद रहे। इनमें आसौदा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार, सेक्टर-6 बहादुरगढ़ थाना प्रभारी सब-इंस्पेक्टर दीपक कुमार, लाईन पार थाना प्रभारी इंस्पेक्टर परमजीत सिंह, सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनकर यादव और सादर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह शामिल रहे। उनकी मौजूदगी ने इस अभियान को और अधिक प्रभावी और संगठित बनाया।
तैयारी और विश्वास का संतुलन
अधिकारियों ने बताया कि रूट मार्च का उद्देश्य केवल सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेना ही नहीं, बल्कि जनता के बीच विश्वास और आपसी सौहार्द की भावना को भी बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि पुलिस और आरएएफ मिलकर जिले की शांति और सुरक्षा के लिए हर स्तर पर तैयार हैं।