मेरठ में डीआईजी ने किया शहर का भ्रमण, यातायात व्यवस्था का किया मुआयना
2.png)
मेरठ। डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी ने शहर का भ्रमण कर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया और इसमें पाई गई कमियों को सुधारने के आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इस दौरान डीआईजी कलानिधि नैथानी एसपी यातायात राघवेन्द्र मिश्र के साथ सड़कों पर भ्रमण पर निकले।
डीआईजी ने बताया कि कई स्थानों पर सड़क के बीच में होर्डिंग्स लगी हुई हैं, जो दृष्टि बाधित करती हैं। इसलिए गलत तरीके से लगे होर्डिंग्स को चिन्हित कर तत्काल हटवाया जाए। डिवाइडर पर पेड़ और घास उग आई है, जिससे मार्ग संकरा दिखता है, अतः पेड़ों की टहनियों और घास की कटाई-छटाई कराई जाए।
सड़क पर चल रहे वाहनों की फिटनेस जांच करने और बिना फिटनेस या रजिस्ट्रेशन समाप्त हो चुके वाहनों पर नियमानुसार कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गए। डग्गामार वाहनों की बारीकी से जांच कर वैधानिक कार्रवाई करें।
इसके अतिरिक्त, निर्माण सामग्री ढोने वाले वाहनों जैसे ट्रक, ट्रैक्टर ट्रॉली आदि के संचालन का समय निर्धारित करने को कहा गया। ओवरलोड वाहन जो मार्ग में अवरोध पैदा करते हैं, उन्हें शहर के अंदर प्रवेश न दिया जाए। मुख्य मार्गों पर पर्याप्त संख्या में यातायात संकेत और चेतावनी चिन्ह लगाने के निर्देश भी दिए गए।
डीआईजी ने रेंज के सभी जनपदों को भी निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में इन निर्देशों का पालन करते हुए यातायात व्यवस्था को सुगम बनाएं। साथ ही एसएसपी और एसपी को स्वयं समीक्षा करने के लिए कहा गया है।