जगद्गुरु रामभद्राचार्य के बयान पर भड़के सपा सांसद रामजी लाल सुमन, दे दी नसीहत

नई दिल्ली। जगद्गुरु रामभद्राचार्य एक बार फिर अपने बेबाक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। देश-दुनिया के तमाम सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर स्पष्ट राय रखने वाले रामभद्राचार्य ने इस बार डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी है।
एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा "आंबेडकर साहब अगर संस्कृत जानते, तो मनु स्मृति को जलाने की गलती नहीं करते। वह कोई सामाजिक न्याय के नायक नहीं हैं।"
उनके इस बयान के बाद राजनीतिक प्रतिक्रिया भी शुरू हो गई है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "संतों और साधुओं को ऐसे भड़काऊ बयान देने से बचना चाहिए।" वहीं, समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन ने इसे भाजपा की सोच बताते हुए कहा कि ये बयान भाजपा की भाषा बोलता है और डॉ. आंबेडकर का अपमान है।"
रामभद्राचार्य पहले भी अपने बयानों को लेकर चर्चा में रह चुके हैं, और यह नया बयान एक बार फिर सामाजिक बहस और राजनीति के केंद्र में आ गया है।