अलीगढ़ में 6 साल की बच्ची से छेड़छाड़: आरोपी की 2 KM तक परेड, प्रिंसिपल पर पिस्तौल से धमकी का आरोप

अलीगढ़। अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र में एक निजी इंटर कॉलेज में 6 साल की कक्षा-1 की छात्रा के साथ छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्कूल के चौकीदार के 22 वर्षीय बेटे गोलू ने बच्ची को खाली कमरे में ले जाकर उसके कपड़े फाड़े और अश्लील हरकत की। गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार सुबह आरोपी को पकड़कर जूतों से पीटा और लगभग 2 किलोमीटर तक उसकी परेड निकाली। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है और बच्ची को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पिता ने बताया कि घर पहुंचने पर बेटी बहुत डरी हुई थी। काफी पूछताछ के बाद उसने परिजनों को पूरी घटना बताई। इसके बाद पिता और उनकी पत्नी स्कूल पहुंचे और प्रिंसिपल व मैनेजर से शिकायत की। लेकिन प्रिंसिपल ने उनकी बात सुनने के बजाय गाली-गलौज की और रिवॉल्वर दिखाकर दोनों को जान से मारने की धमकी दी। प्रिंसिपल ने कहा कि अगर पुलिस में शिकायत की तो बच्ची सहित दोनों को मार देंगे।
शनिवार सुबह बच्ची के पिता ने गांव में परिजनों और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। गुस्साए ग्रामीणों का हुजूम, करीब 100 लोग, स्कूल खुलने से पहले कॉलेज पहुंच गया और हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने आरोपी गोलू को पकड़कर जूतों से पीटा और गांव में करीब 2 किलोमीटर तक उसकी परेड निकाली।
सूचना मिलने पर बन्नादेवी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को समझा-बुझाकर शांत कराया। सीओ कमलेश सिंह ने बताया कि आरोपी गोलू को हिरासत में लिया गया है और उसके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। बच्ची को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। प्रिंसिपल और मैनेजर पर रिवॉल्वर से धमकी देने के आरोपों की भी जांच शुरू की गई है। पुलिस ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा और प्रबंधन की जवाबदेही पर गंभीर सवाल उठाती है। प्रिंसिपल और मैनेजर पर लगे धमकी के आरोपों ने मामले को और जटिल बना दिया है। ग्रामीणों द्वारा आरोपी की परेड निकालना भी भीड़ द्वारा न्याय की प्रवृत्ति को दर्शाता है। पुलिस ने सभी पक्षों की जांच का आश्वासन दिया है।