पीएम मोदी के वाराणसी दौरे से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय लखनऊ में नजरबंद, 'वोट चोरी' को लेकर फिर गरजे

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे के खिलाफ कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन का ऐलान करते ही पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को लखनऊ में हाउस अरेस्ट कर लिया है। अजय राय ने आरोप लगाया है कि पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। हर कार्यकर्ता इसका मुंहतोड़ जवाब देगा।
इसके अलावा सोनभद्र से भी कांग्रेसी नेताओं को नजरबंद किया गया है। लखनऊ से लेकर वाराणसी तक टोल प्लाजा पर जगह जगह चेकिंग की जा रही है।
अजय राय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट साझा कर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
उन्होंने लिखा, “पुलिस भेजकर हमें रोकना, कार्यकर्ताओं की आवाज़ दबाना — ये लड़ाई को रोक नहीं पाएगा, ये वोट चोरों को बचा नहीं पाएगा। कांग्रेस का हर बब्बर शेर कार्यकर्ता गली-गली, गांव-गांव से विरोधकरेगा और आवाज़ देगा ‘मोदी, वोट चोरी बंद करो!'”
इस पोस्ट के जरिए उन्होंने ‘वोट चोरी मुद्दे को जोर-शोर से उठाया, जिसे लेकर कांग्रेस पिछले कुछ समय से केंद्र और राज्य सरकार पर लगातार हमलावर रही है।
गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी भी इस समय रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वह बुधवार को ही रायबरेली पहुंचे थे जहां उन्हें यूपी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और बीजेपी कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा था। इस दौरान भी राहुल ने मीडिया के सामने वोट चोरी का मुद्दा ही उठाते हुए कहा कि "वोट चोर, गद्दी छोड़" नारा जनता की आवाज बन चुका है इसे दबाया नहीं जा सकता।