मेरठ। मेरठ में भूमाफियाओं ने एंटी करप्शन थाना के लिए आवंटित 20 करोड़ रुपये मूल्य की जमीन पर कब्जा कर उसे प्लॉटों में काटकर बेच दिया। इस गंभीर मामले में सरधना तहसील के लेखपाल हरवीर की पैमाइश से जमीन की हकीकत सामने आई, जिसके बाद उन्होंने थाने पर बिल्डरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
जानकारी के अनुसार, शासन के निर्देशानुसार पल्लवपुरम थाने में एंटी करप्शन थाना बनाया जाना था और इसके लिए भूमि आवंटित की गई थी। आरोप है कि आशीष गुप्ता, आदित्य गुप्ता, अजय चौधरी और अंशु ने मिलकर इस जमीन पर कब्जा कर अपनी कॉलोनी के नाम से प्लॉट काटे और कुल 20 करोड़ रुपये की इस भूमि को बेच दिया। बिल्डरों ने मधुर एन्क्लेव कॉलोनी की आड़ में फर्जी दस्तावेज बनाकर यह काम अंजाम दिया।
मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। बुधवार को एसओजी और स्थानीय पुलिस ने दबथुवा निवासी अजय और बिजनौर के स्वाहेडी अंशु को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ शुरू कर दी है। दोनों आरोपियों को आला अधिकारियों के सामने पेश किया गया। वहीं, पुलिस नामजद आरोपियों आशीष गुप्ता और आदित्य गुप्ता की तलाश में जुटी हुई है।