मुजफ्फरनगर के बझेड़ी गांव से भाईचारे की मिसाल, हिंदू-मुसलमानों ने मिलकर भेजी पंजाब को राहत सामग्री

मुजफ्फरनगर। पंजाब में आई भीषण बाढ़ के बीच जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त है, वहीं देशभर से मदद के हाथ भी आगे बढ़ रहे हैं। इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर के बझेड़ी गांव के हिंदू और मुस्लिम समुदाय ने एकजुटता की मिसाल पेश की है। गांववासियों ने मिलकर लगभग 5 लाख रुपये की राहत सामग्री एकत्रित की और उसे पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए रवाना किया।
गांव के ग्रामीण सतीश कुमार धीमान ने बताया कि इस राहत कार्य में गांव की सभी 36 बिरादरियों ने सहयोग दिया है। यहां तक कि छोटे बच्चों ने भी दुकान पर कुछ खरीदने की बजाय राहत कोष में पैसे देने को प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा कि यह भावना हमें सिख भाइयों से मिली है, जिनके साथ हमने दिल्ली बॉर्डर पर 13 महीने बिताए। वे हमें पकाकर खिलाते थे, अब हम उनके लिए थोड़ा-सा सहयोग लेकर जा रहे हैं।
ग्रामीण साबिर हसन ने बताया कि गांव के 20 युवकों ने मिलकर इस पहल की शुरुआत की थी। धीरे-धीरे पूरा गांव साथ जुड़ता चला गया। गांववासियों ने घर-घर जाकर लोगों से सहयोग लिया। उन्होंने कहा कि "हमारा हिंदुस्तान एक गुलदस्ते जैसा है और हम उसमें अलग-अलग फूल हैं। इस भाईचारे को कायम रखना हमारी जिम्मेदारी है।"
गांव के लोगों ने एकजुट होकर यह कार्य किया और सभी एक साथ राहत सामग्री लेकर पंजाब रवाना हुए। उनका कहना है कि यदि जरूरत पड़ी तो वे दोबारा राहत सामग्री जुटाकर पीड़ितों की मदद के लिए तैयार हैं।