मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से बिक रहे हथियारनुमा टॉय पिस्तौल और रिवॉल्वरों के खिलाफ सख्त अभियान चलाते हुए दर्जनों नकली असलहे जब्त किए। यह कार्रवाई शहर कोतवाल उमेश रोरिया के नेतृत्व में की गई, जिसमें कोतवाली के मुख्य द्वार स्थित एक जनरल स्टोर से बड़ी संख्या में टॉय गन बरामद की गईं।
बताया गया कि दुकानदार ये पिस्तौलनुमा लाइटर खिलौने 1000, 650 और 400 रुपये तक में बेच रहे थे। पुलिस को यह कार्रवाई उस वक्त करनी पड़ी जब थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के रामलीला टिल्ला के दो युवकों की हथियार जैसी पिस्तौल के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
एसएसपी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किए कि ऐसे हथियारनुमा खिलौने बेचने वालों पर कार्रवाई की जाए। इसके बाद शहर कोतवाल उमेश रोरिया ने तुरंत अभियान चलाकर इन लाइटर टॉय गनों को जब्त किया। पुलिस के अनुसार, इन खिलौनों से अपराध को बढ़ावा मिल सकता है और ये असलहों की तरह दिखते हैं, जिससे भय का माहौल बनता है।