पटना मेट्रो से बदल जाएगी राजधानी की रफ्तार: हर 20 मिनट में ट्रेन, किराया सिर्फ 15 से 30 रुपये

Patna Metro Train: पटना वासियों के लंबे इंतजार के बाद अब मेट्रो सेवा हकीकत बनने जा रही है। पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (पीएमआरसी) ने आम यात्रियों के लिए मेट्रो संचालन की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। पहले चरण में मेट्रो का परिचालन न्यू आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन से भूतनाथ रोड तक किया जाएगा।
किराया जेब पर नहीं डालेगा बोझ
संचालन का समय और फेरे
पहले चरण में मेट्रो सेवा सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध होगी। हर 20 मिनट पर मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन पहुंचेगी। प्रतिदिन कुल 40 से 42 फेरे लगाए जाएंगे। इससे शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या में काफी राहत मिलेगी।
यात्री क्षमता और आरक्षित सीटें
पटना मेट्रो में तीन बोगियां होंगी। इसमें 147 यात्री बैठकर और 945 यात्री खड़े होकर सफर कर सकेंगे। महिलाओं और दिव्यांगों के लिए प्रत्येक ट्रेन में 12-12 सीटें आरक्षित होंगी।
आधुनिक सुविधाओं से लैस कोच
हर कोच में मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग की सुविधा होगी। इसके साथ ही हर दरवाजे के पास लाल रंग का पैनिक बटन मौजूद रहेगा। बटन दबाने पर सीसीटीवी कैमरा तुरंत उस यात्री पर फोकस करेगा और ड्राइविंग सीट के पास मौजूद कर्मचारी उससे संपर्क करेंगे। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम बेहद अहम माना जा रहा है।
पूरी तरह वातानुकूलित और स्मार्ट सिस्टम
पटना मेट्रो पूरी तरह एसी होगी। सभी दरवाजे ऑटोमैटिक होंगे। कोच में डिस्प्ले बोर्ड पर अगले स्टेशन की जानकारी लगातार दिखाई जाएगी और घोषणाएं भी प्रसारित होंगी।
13,925.5 करोड़ की लागत से बनेगी पटना मेट्रो
पटना मेट्रो की कुल लागत 13,925.5 करोड़ रुपये है। इसमें जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जेआईसीए), केंद्र सरकार और बिहार सरकार का योगदान है। पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत दो कॉरिडोर होंगे, रेड लाइन (16.86 किमी) और ब्लू लाइन (14.56 किमी), जिनमें कुल 24 स्टेशन बनाए जाएंगे। पहले चरण का पूरा संचालन 2027 तक शुरू होने की संभावना है।
यात्रियों के लिए स्टेशन पर खास सुविधाएं
मेट्रो स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। सभी स्टेशनों पर लिफ्ट, एस्केलेटर, स्वचालित टिकट काउंटर, डिजिटल सूचना बोर्ड और पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था होगी। यात्रियों के लिए विश्राम क्षेत्र, खानपान स्टॉल और खुदरा दुकानें भी उपलब्ध रहेंगी। दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी। सुरक्षा के लिए सीसीटीवी, आपातकालीन बटन और सुरक्षा कर्मी हर समय तैनात रहेंगे।