मुजफ्फरनगर में SBI सेवा केंद्र की दीवार तोड़कर लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र के ग्राम जट मुझेड़ा में बीती रात भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक सेवा केंद्र (CSC) में चोरी की बड़ी वारदात हुई।
अज्ञात चोरों ने सेवा केंद्र की पिछली दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश किया और वहां से लाखों रुपये नकद, लैपटॉप, और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए।
फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी
घटना की जानकारी सुबह होते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुटे और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना शुरू किया और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया, ताकि सबूत इकट्ठा किए जा सकें।
ग्रामीणों में डर का माहौल, पुलिस पर सवाल
ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे लोग डरे हुए हैं। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है, जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी की जाएगी। इस वारदात के कारण बैंकिंग सेवाएं बाधित हो गई हैं और स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।