यूपी में पुलिस कर रही 'लाशों का सौदा', बेच देती है अज्ञात लाश, सिपाही निलंबित, संविदाकर्मी बर्खास्त

बरेली। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ “यूपी में लाशों का सौदा” नामक वीडियो बरेली पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के लिए गले की हड्डी बन गया है। इस वीडियो में कोतवाली में तैनात सिपाही नरेन्द्र प्रताप सिंह संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त दिखाई दिया। वीडियो सामने आते ही एसएसपी अनुराग आर्य ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सिपाही को निलंबित कर दिया। वहीं, पोस्टमार्टम हाउस के संविदाकर्मी सुनील को सीएमओ ने सेवा से हटा दिया।
मामला गंभीर होने पर एसएसपी ने उच्च स्तरीय जांच समिति गठित की है, जिसमें एसपी सिटी, सीओ एलआईयू और डिप्टी सीएमओ को शामिल किया गया है। जांच टीम को निर्देश दिए गए हैं कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
एसएसपी अनुराग आर्य ने स्पष्ट किया कि विभाग की गरिमा और जनता का विश्वास सर्वोपरि है। ऐसे कृत्यों में शामिल पाए गए किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने पुलिस विभाग की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आमजन में भी इस वीडियो को लेकर आक्रोश है और लोग पूछ रहे हैं कि जब जनता की सुरक्षा और सेवा का दायित्व संभालने वाले पुलिसकर्मी ही ऐसे गोरखधंधों में शामिल पाए जाएं तो फिर व्यवस्था पर भरोसा कैसे किया जा सकता है। अब पूरे शहर की निगाहें जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !