मुज़फ्फरनगर में चंद घंटों के भीतर दो मुठभेड़, चार बदमाश गिरफ्तार, दो घायल

मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जनपद में गुरुवार रात पुलिस ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिनमें से दो गोली लगने से घायल हो गए।
पहली मुठभेड़ पुरकाजी थाना क्षेत्र में उस समय हुई जब हिस्ट्रीशीटर मोनू की हत्या में शामिल उसके चाचा करतार सिंह और दो साथियों को पकड़ने गई पुलिस पर आरोपियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीनों को गोली लगी और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
कुछ ही घंटे बाद, बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई। यह कार्रवाई 20 अगस्त को हुई महिला से ज्वेलरी लूट की वारदात से जुड़ी थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी बाइक से कांधला रोड से गुजरने वाले हैं।
पुलिस की घेराबंदी देख लुटेरे भागने लगे और गन्ने के खेत में घुस गए। पुलिस पर फायरिंग करने पर जवाबी फायरिंग में एक आरोपी नौशाद के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा बदमाश वाजिद खेत में छिप गया। कुछ देर की कॉम्बिंग के बाद वाजिद को भी पकड़ लिया गया।
सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि नौशाद और वाजिद दोनों मेरठ निवासी हैं। उनके पास से एक तमंचा, चाकू, कारतूस, बिना नंबर की मोटरसाइकिल, लूटी गई ज्वेलरी और नकदी बरामद की गई है। दोनों आरोपियों पर विधिक कार्यवाही जारी है।