मेरठ में ससुरालियों से परेशान होकर युवक ने खाया जहर, अस्पताल में तोड़ा दम

मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के सोहेल गार्डन निवासी 40 वर्षीय जान मोहम्मद ने ससुरालियों से तंग आकर गुरुवार सुबह जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जान मोहम्मद की शादी को कई साल हो चुके थे और उनके पांच बेटियां हैं। वह एक होटल में खाना बनाने का काम करता था। परिजनों के अनुसार, जान मोहम्मद का अपनी पत्नी से लंबे समय से विवाद चल रहा था। उनकी पत्नी पिछले एक महीने से अपने मायके में रह रही थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले जान मोहम्मद को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दे रहे थे, जिसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान था।
गुरुवार सुबह जान मोहम्मद ने अपने कमरे में जहरीला पदार्थ खा लिया। उल्टी करते देख परिजनों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों के प्रयासों के बावजूद उसकी जान नहीं बच सकी। लिसाड़ी गेट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ससुरालियों के खिलाफ शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।