मुजफ्फरनगर में फर्जी मुकदमे की साजिश, जानसठ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो गिरफ्तार, तमंचा बरामद

मुजफ्फरनगर। जानसठ पुलिस ने जमीन विवाद में फर्जी जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराने वाले वादी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस भी बरामद किया है।
जांच में सामने आया कि महताब ने अपने साथी वसीम पुत्र मुस्तकीम के साथ मिलकर खुद पर गोली चलवाई थी। पूछताछ में महताब ने स्वीकार किया कि उसने अपनी एक बीघा जमीन का इकरारनामा मीरापुर निवासी आसिफ पुत्र हसरत को कर रखा था और उससे पूरे पैसे भी ले लिए थे। बाद में वह पैसे हड़पना चाहता था और आसिफ को फर्जी मुकदमे में फंसाने की योजना बनाई। इसके तहत वसीम ने तमंचे से महताब के पैर पर गोली चलाई और बाद में झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया।
सीओ यतेंद्र नागर ने बताया कि आरोपियों की साजिश का खुलासा होने के बाद जानसठ पुलिस ने महताब और वसीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है क्योंकि आरोपी खुद को पीड़ित बनाकर दूसरों को फंसाने की कोशिश कर रहे थे।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !