कैराना में नाबालिग से गैंगरेप, 25,000 का इनामी आरोपी गिरफ्तार

कैराना। पुलिस ने नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में वांछित ₹25,000 के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र की एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद पीड़िता के परिजनों ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम के निर्देश पर चलाए जा रहे महिलाओं के विरुद्ध अपराध की रोकथाम एवं वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत, आरोपी अजय कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी गोगवान को पकड़ा गया। आरोपी लंबे समय से फरार था और उस पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !