लॉज में देह व्यापार का खुलासा, 4 युवक और 3 युवतियां गिरफ्तार

हिसार: हरियाणा के हांसी में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लॉज की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शांति निकेतन कॉलोनी स्थित एक लॉज में छापेमारी कर चार युवकों और तीन युवतियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
पुलिस की कार्रवाई
डीएसपी विनोद शंकर के नेतृत्व में बस स्टैंड चौकी पुलिस और महिला पुलिस की टीम ने यह संयुक्त कार्रवाई की। पुलिस को पिछले कई दिनों से 'वेलकम लॉज' में अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। गुरुवार शाम को पुलिस ने अचानक दबिश दी और मौके से सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
डीएसपी ने बताया कि पकड़ी गई युवतियों को बाहर से देह व्यापार के लिए बुलाया गया था। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही लॉज का मालिक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने साफ किया है कि जिले में किसी भी होटल या ढाबे की आड़ में अनैतिक देह व्यापार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की टीमें ऐसे स्थानों पर कड़ी नजर रख रही हैं।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !