शिवसेना UBT के मुखपत्र 'सामना' में India-Pakistan के मैच पर लेख, बताया- “राष्ट्रद्रोह” , भड़की BJP

मुंबई- इंडिया-पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को दुबई में होने वाले एशिया कप क्रिकेट मुकाबले को लेकर राजनीतिक सियासत गरमाई हुई है। शिवसेना यूबीटी के मुखपत्र ‘सामना’ में इस मुकाबले को लेकर विवादित टिप्पणी की गई है। सामना ने इस खेल को “राष्ट्रद्रोह” तक कह दिया और पहलगाम हमले के जख्म को याद दिलाते हुए इसे सुविधाजनक हिंदुत्व और सुविधाजनक राष्ट्रवाद बताया।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इंडिया-पाक मैच पर सियासत हर बार गर्म होती है, लेकिन सामना का यह कदम इसे और बढ़ा रहा है। सोशल मीडिया पर भी इस लेख को लेकर बहस तेज है, जहां समर्थक और विरोधी दोनों ओर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !