कैराना में बिजली चोरी पर विजिलेंस व विद्युत विभाग की मॉर्निंग रेड, दस घरों में पकड़ी गई कटिया

कैराना। गांव अलीपुर में विजिलेंस और विद्युत विभाग की संयुक्त टीम ने मॉर्निंग रेड कर दस घरों में चल रही बिजली चोरी का खुलासा किया। टीम ने मौके पर कटिया डालकर की जा रही चोरी को वीडियोग्राफी में कैद किया और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
विजिलेंस टीम मुजफ्फरनगर से मोहम्मद शाकिर और शामली से रोहित मलिक के नेतृत्व में पहुंची। इनके साथ एसडीओ प्रथम अमित शाक्य, अवर अभियंता साजिद अहमद, नीतीश कुमार, जेई मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल रामवीरेश, प्रवीण व पवन भी शामिल रहे।
एक्सईएन फोर्थ जयप्रकाश गौतम ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ते लाइन लॉस और बिजली चोरी की शिकायतों के चलते यह छापेमारी की गई है। भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !