मुज़फ्फरनगर में हाईवे पर संदिग्ध हालात में मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी

मीरापुर (बिजनौर): क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब 10 सितंबर को मीरापुर हाईवे पर भैरव मंदिर के पास एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला। मृतक की पहचान बिजनौर जिले के थाना शेरकोट के कोपा नगला निवासी वाजिद (32 वर्ष) के रूप में हुई।
इसी बीच 10 सितंबर को सूचना मिली कि भैरव मंदिर के निकट हाईवे किनारे एक अज्ञात शव पड़ा है। मौके पर पहुँची पुलिस ने देखा कि शव सड़ी-गली हालत में था। मृतक का चेहरा किसी रसायन से जला हुआ था और उसका एक पैर भी कटा मिला। शव की स्थिति ऐसी थी कि पहचान करना कठिन हो गया था।
बाद में मौके पर बुलाए गए परिजनों ने मृतक की पहचान वाजिद के रूप में की। भाई मोहम्मद अली ने बताया कि वाजिद का आखिरी संपर्क खलील के साथ ही हुआ था। पुलिस ने खलील को पूछताछ के लिए बुलाया तो उसने बताया कि दोनों बैराज तक साथ आए थे, लेकिन वाजिद ने अत्यधिक शराब पी रखी थी। इसी वजह से खलील ने उसे छोड़ दिया और वाजिद का सामान लेकर घर लौट आया।
मीरापुर थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
घटना की खबर फैलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। शव मिलने से क्षेत्र में दहशत और सनसनी का माहौल है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !