किसानों और राहगीरों को मिलेगी राहत: अनिल कुमार ने किया नून नगर में सड़क निर्माण का शिलान्यास

मुजफ्फरनगर। पुरकाजी क्षेत्र के गांव नून नगर में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने नून नगर से मारकपुर तक बनने वाली लगभग 4 किलोमीटर लंबी काली सड़क का शिलान्यास फीता काटकर किया। लंबे समय से जर्जर हालत में पड़ी इस सड़क को बनाने की मांग ग्रामीण कर रहे थे।
कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सड़क निर्माण का प्रस्ताव रखा था। मंजूरी मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा इस सड़क का निर्माण कराया जाएगा। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को लेकर कैबिनेट मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि नई सड़क बनने से किसानों और राहगीरों को बड़ी राहत मिलेगी। जर्जर सड़क पर चलना पहले बेहद मुश्किल था।
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री ने क्षेत्रवासियों को सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में विकास की गंगा बहा रहे हैं। इस मौके पर धीर सिंह प्रधान, कालूराम नेताजी, भाजपा नेता
मनोज चौहान, राजू राठी, भारत भूषण खुल्लर, आजाद हसन, अमित रामवीर सिंह, प्रदीप कुमार प्रधान, ओम सिंह प्रधान, अनिल गौतम प्रधान, राहुल नेताजी, रविंद्र बीडीसी, सर्जुन पाल, केपी सिंह, संदीप चेयरमैन, श्याम सिंह गौतम, राजेंद्र पांचाली, भरत सिंह गुर्जर समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !