मुजफ्फरनगर में बिजली विभाग का चेकिंग अभियान, 53 जगहों पर चोरी पकड़ी गई, एफआईआर दर्ज

मुजफ्फरनगर।
जनपद में बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली विभाग ने गुरुवार को बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाया। अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) अभिषेक सिंह के नेतृत्व में विजिलेंस टीम ने कई गांवों में औचक निरीक्षण किया। इस अभियान में एसडीओ, जेई और विभागीय कर्मचारी शामिल रहे।
एक्सईएन अभिषेक सिंह ने कहा कि बिजली चोरी अपराध है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि पुराने बिलों का भुगतान न करने वालों के कनेक्शन भी काटे जाएंगे। विभाग का लक्ष्य जनपद को बिजली चोरी मुक्त बनाना है।
इस अभियान में एसडीओ जानसठ चंदन चौबे, एसडीओ मीरापुर कृषण मोहन, जेई पंकज शाह, जेई संजय कुमार, अनिल कुमार, संजीव कुमार, सतीश कुमार, रविश कुमार और रामलाल समेत पूरी टीम मौजूद रही।
किसान यूनियन का विरोध
इधर, किसान यूनियन तोमर गुट ने बिजली विभाग की इस कार्रवाई के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। दोपहर से ही यूनियन कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए और विभाग की सख्त कार्यवाही का विरोध जताया। किसानों का कहना है कि विभाग केवल कार्रवाई कर रहा है, लेकिन उपभोक्ताओं की समस्याओं को नजरअंदाज कर रहा है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !