यूपी में 2.5 लाख में बिक रही है पुलिस चौकियां ?, बीजेपी MLA ने किया दावा, मुख्यमंत्री आवास पर धरने की चेतावनी

गाज़ियाबाद – उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद जिले के लोनी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपनी ही सरकार की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए बड़ा बयान दिया है। विधायक गुर्जर ने कहा कि पुलिस चौकियों पर नई तैनाती पैसे लेकर की जा रही है और कुछ चौकियों की पोस्टिंग 2.5 लाख रुपये में हो रही है। इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है।
गुर्जर ने कहा कि गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, चाहे एसीपी हों या सीपी, किसी की भी बात नहीं सुनते। न विधायक की, न सांसद की, और न ही आम जनता की। जब किसी बड़े अधिकारी से मिलने की कोशिश की जाती है, तो अधिकारी मीटिंग या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का हवाला देकर टाल देते हैं और फील्ड में जाकर असल स्थिति जानने की कोशिश नहीं करते।
विधायक ने इस पर भी चेतावनी दी कि यदि इस मामले पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वह मुख्यमंत्री आवास पर धरने पर बैठने से भी पीछे नहीं हटेंगे। इस कदम से भाजपा और पुलिस प्रशासन के बीच नया राजनीतिक विवाद उभरने की संभावना है।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस बयान के बाद गाजियाबाद में कानून व्यवस्था और प्रशासनिक पारदर्शिता पर बहस तेज हो सकती है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !