संभल में थानों के गेट बने रील का अड्डा: फॉलोवर्स बढ़ाने की होड़ में युवा बना रहे वीडियो, पुलिस बेखबर

Sambhal News: संभल जिले में थानों के गेट पर रील बनाने का सिलसिला लगातार जारी है। सवाल यह उठता है कि 24 घंटे पहरे और सीसीटीवी कैमरे होने के बावजूद युवाओं को यह काम करने की अनुमति कैसे मिल जाती है और पुलिस को भनक तक क्यों नहीं लगती।
गुन्नौर तहसील में युवक ने वायरल वीडियो बनाया
फॉलोवर्स बढ़ाने की होड़
युवक इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए थानों के गेट पर रील बना रहे हैं। रील शूट करने के बाद युवक तुरंत चले जाते हैं, जबकि पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगती। क्राइम इंस्पेक्टर बलराम सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और आईटी सेल को अकाउंट पता लगाने का जिम्मा दिया गया है। पहचान होने पर युवक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पहले की गई कार्रवाई
दो हफ्ते पहले हयातनगर थाने के गेट पर दर्जनभर युवाओं ने हरियाणवी गानों "एक खटोला जेल के अंदर, एक खटोला जेल के बाहर…" पर रील बनाई थी। पुलिस ने छह युवकों का शांतिभंग में चालान कर उन्हें जेल भेजा था। इसी तरह, तीन दिन पहले धनारी थाने पर एक युवक ने हरियाणवी गाने "या दुनिया मुड़ मुड़ के ना देखावा गई बुल्ट फलाने की…" पर 14 सेकंड का वीडियो बनाया था। पुलिस ने उसे BNS की धारा 170 में चालान किया और उपजिला मजिस्ट्रेट न्यायालय से जमानत मिल गई।
सुरक्षा पर उठ रहे सवाल
थानों में लगे सीसीटीवी कैमरे और 24 घंटे की निगरानी के बावजूद युवाओं द्वारा थाने के गेट पर रील बनाना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाता है। पुलिस प्रशासन अब इस मुद्दे को गंभीरता से ले रहा है और भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की योजना बना रहा है।