बिजनौर सड़क हादसा, फिजियोथेरेपिस्ट की दर्दनाक मौत, बेटी हुई अनाथ

Bijnor News: बिजनौर जिले के मेरठ–पौड़ी नेशनल हाईवे पर शनिवार की रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। 35 वर्षीय फिजियोथेरेपिस्ट अजय राजपूत की तेज रफ्तार बाइक फिसलने से मौके पर ही गंभीर चोटों के कारण मौत हो गई। हादसे की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया।
क्लिनिक चलाकर मरीजों की सेवा करते थे अजय राजपूत
कान्हा होटल से घर लौटते वक्त हुआ हादसा
शनिवार शाम अजय राजपूत एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने कान्हा होटल गए थे। कार्यक्रम के बाद वे अपनी बुलेट बाइक से बिजनौर बैराज की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान बंगाली कॉलोनी के पास उनकी बाइक अचानक फिसल गई और वह सड़क पर गिर पड़े।
सिर में गंभीर चोट, अस्पताल में तोड़ा दम
हादसे के बाद आसपास मौजूद राहगीरों ने तुरंत उन्हें नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने काफी प्रयास किया लेकिन उनकी गंभीर सिर की चोटें जानलेवा साबित हुईं और इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
बिना पोस्टमार्टम कराया अंतिम संस्कार
परिजनों ने गहरे शोक में रहते हुए बिना पोस्टमार्टम कराए ही अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी और 5 वर्षीय मासूम बेटी को छोड़ गए हैं। परिवार के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे और पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है।