यूक्रेन संघर्ष पर पीएम मोदी की जेलेंस्की से हुई बातचीत, शांतिपूर्ण समाधान पर दिया जोर

नयी दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। इस दौरान, उन्होंने कहा कि भारत रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के सभी प्रयासों का पुरजोर समर्थन करता है।
शांति और कूटनीति पर भारत का रुख
भारत शुरू से ही इस संघर्ष के समाधान के लिए बातचीत और कूटनीतिक प्रयासों पर जोर देता रहा है। प्रधानमंत्री मोदी कई बार यह बात कह चुके हैं कि "यह युद्ध का समय नहीं है।" उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया कि उन्होंने और राष्ट्रपति जेलेंस्की ने संघर्ष, उसके मानवीय पहलुओं और शांति तथा स्थिरता बहाल करने के प्रयासों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
प्रधानमंत्री ने कहा, “राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को आज फ़ोन पर बात करने के लिए धन्यवाद। हमने चल रहे संघर्ष, उसके मानवीय पहलू और शांति एवं स्थिरता बहाल करने के प्रयासों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। भारत इस दिशा में सभी प्रयासों को पूर्ण समर्थन देता है।“
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, बातचीत के दौरान ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन से जुड़े हाल के घटनाक्रमों पर मोदी के साथ अपने विचार साझा किए। मोदी ने शांतिपूर्ण समाधान और जल्द शांति बहाली के प्रति भारत के दृढ़ और निरंतर रुख को दोहराया और इस दिशा में हर संभव सहयोग देने की भारत की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
दोनों नेताओं ने भारत-यूक्रेन द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की भी समीक्षा की और आपसी हित के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। वे भविष्य में भी संपर्क में बने रहने पर सहमत हुए।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !