पानीपत के कुख्यात गैंग का शार्प शूटर राहुल STF मुठभेड़ में गिरफ्तार, हत्या-लूट के 11 मामले दर्ज

Haryana News: करनाल की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने गुरुवार को बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस टीम ने पानीपत के कुख्यात गैंगस्टर राकेश उर्फ पंपू गैंग से जुड़े शार्प शूटर राहुल को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। आरोपी पर हत्या और लूट समेत 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
दीपक उर्फ भांजा हत्याकांड का आरोपी निकला राहुल
गोहाना में वारदात की फिराक में था आरोपी
एसटीएफ करनाल को बुधवार देर रात इनपुट मिला कि राहुल गोहाना स्थित रोहतक-पानीपत हाईवे के बड़ौता बाईपास पर मौजूद है और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को घेरने का प्रयास किया।
पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश
जैसे ही राहुल ने STF टीम को देखा, वह बाईपास से गांव बड़ौता की ओर भाग गया और पुलिस पर दो राउंड फायर कर दिए। अचानक हुई फायरिंग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन राउंड फायर किए, जिसमें राहुल के पांव में गोली लग गई।
मेडिकल कॉलेज में भर्ती, STF की बड़ी उपलब्धि
गोली लगने के बाद STF टीम ने राहुल को काबू कर लिया और उसे नागरिक अस्पताल गोहाना ले जाया गया। बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में रेफर किया गया। STF अधिकारियों के मुताबिक, राहुल का नाम हत्या और लूट से जुड़े 10-11 मामलों में दर्ज है। उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को गैंगस्टर नेटवर्क पर बड़ी चोट लगी है।