‘पवित्र रिश्ता’ की अभिनेत्री प्रिया मराठे का निधन, टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर
लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं, टीवी जगत में अपूरणीय क्षति

मुंबई। छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री और ‘पवित्र रिश्ता’ धारावाहिक से घर-घर में पहचान बनाने वाली प्रिया मराठे का निधन हो गया। 31 अगस्त 2025 को 38 वर्ष की उम्र में उन्होंने मुंबई के मीरा रोड स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहीं प्रिया को हाल ही में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
प्रिया ने अपने करियर की शुरुआत मराठी धारावाहिक ‘चार दिवस सासुचे’ से की थी। इसके बाद वह एकता कपूर के शो ‘कसम से’ में नजर आईं। हालांकि, उन्हें असली पहचान ‘पवित्र रिश्ता’ से मिली, जिसमें उनके निभाए किरदार ने दर्शकों के बीच खास जगह बनाई।
उन्होंने ‘साथ निभाना साथिया’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘भारत का वीर पुत्र: महाराणा प्रताप’ जैसे चर्चित सीरियल्स में भी अभिनय किया। टीवी के अलावा उन्होंने मराठी फिल्मों में भी काम किया और फिल्म ‘हमने जीना सीख लिया’ में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया।
38 वर्ष की उम्र में प्रिया मराठे का यूं अचानक दुनिया छोड़ जाना उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के लिए बेहद दुखद है। इंडस्ट्री और उनके चाहने वाले उन्हें हमेशा एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री और सरल स्वभाव वाली इंसान के रूप में याद करेंगे।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !