मर्चेंट नेवी वाले यूट्यूबर अमन ठाकुर ने Akhilesh Yadav से की मुलाकात, विकास कार्यों की तारीफ

लखनऊ। सोशल मीडिया के दौर में नेताओं और डिजिटल इन्फ्लुएंसर की मुलाकातें अब सिर्फ सोशल लाइमलाइट नहीं, बल्कि राजनीति की दिशा बदलने वाले घटनाक्रम बनती जा रही हैं। हाल ही में मर्चेंट नेवी से जुड़े यूट्यूबर अमन ठाकुर ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की और उनके कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की सराहना करते हुए एक वीडियो भी बनाया।
बता दें अमन ने खासतौर पर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे की तारीफ अपने सोशल मीडिया पर साझा की थी, जिससे अखिलेश सरकार के इंफ्रास्ट्रक्चर मॉडल पर युवा असर दिखता है।
राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो ऐसे मुलाकातें सत्ताधारी पार्टी के विकास नैरेटिव को चुनौती देती हैं और विपक्ष के लिए मजबूती साबित होती हैं। सिस्टम के बाहर का युवा जब किसी नेता की योजनाओं की तारीफ करता है, तो उस नेता का जनाधार सिर्फ पारंपरिक मतदाताओं तक सीमित नहीं रहता, बल्कि उस नई पीढ़ी तक पहुंचता है जिसमें सोशल मीडिया की ताकत है। यूपी में अखिलेश यादव लगातार ‘ठाकुर राज’ बनाम ‘पीडीए राज’ जैसे नैरेटिव के जरिये नई सामाजिक खींचतान पैदा कर रहे हैं और युवाओं का जुड़ाव उनकी रणनीति को निर्णायक मोड़ दे सकता है।
इन सब घटनाओं का चुनावी रणनीतियों पर भी असर पड़ता है। जब डिजिटल इन्फ्लुएंसर ठीक उसी सरकार की योजनाओं की प्रशंसा करते हैं जिससे विपक्ष सवाल पूछता रहा है, यह जनता के भीतर सरकार की छवि को एक नए नजरिए से दिखाता है।
वर्तमान परिप्रेक्ष्य में ऐसे वीडियो अखिलेश यादव के लिए सकारात्मक संदेश ला सकते हैं, क्योंकि उनके कार्यकाल के विकास कार्यों को ‘यथार्थ अनुभव’ के साथ प्रचार मिलता है—जो आने वाले चुनाव में विपक्ष को नए आयाम देता है। वहीं, बीजेपी के लिए यह चेतावनी भी है कि जनमत को संभालने के लिए युवाओं की राय अब पहले से कहीं ज्यादा मायने रखती है।