मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में दो सिपाही गंभीर रूप से घायल, तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर

मुजफ्फरनगर। रतनपुरी थाने पर तैनात दो कॉन्स्टेबल गुरुवार देर शाम ड्यूटी पर जाते समय सड़क हादसे का शिकार हो गए। मंसूरपुर थाना क्षेत्र में बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज के पास उनकी बाइक को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महिला और पुरुष कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों […]
मुजफ्फरनगर। रतनपुरी थाने पर तैनात दो कॉन्स्टेबल गुरुवार देर शाम ड्यूटी पर जाते समय सड़क हादसे का शिकार हो गए। मंसूरपुर थाना क्षेत्र में बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज के पास उनकी बाइक को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महिला और पुरुष कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, महिला सिपाही प्रतिदिन एसपी सिटी कार्यालय में ड्यूटी पर जाती थीं, जबकि कॉन्स्टेबल मनीष डाक लेकर मुजफ्फरनगर जा रहे थे। दोनों जैसे ही बाइक से बेगराजपुर मेडिकल के समीप पहुंचे, तभी पीछे से आए अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
मुज़फ्फरनगर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार,1.25 लाख का है इनामी लुटेरा
राहगीरों की सूचना पर मंसूरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मंसूरपुर पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर वाहन और चालक की तलाश में जुट गई है। समाचार लिखे जाने तक थाने में कोई तहरीर दर्ज नहीं कराई गई थी।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !