मुजफ्फरनगर: एसएसपी और सीडीओ ने छपार थाने में सुनीं जनसमस्याएं, त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

मुजफ्फरनगर। थाना समाधान दिवस के तहत शनिवार को थाना छपार में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा और मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) कंडारकर कमल किशोर देश भूषण ने आमजन की समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को शिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। ममता शर्मा समेत 9 के […]
मुजफ्फरनगर। थाना समाधान दिवस के तहत शनिवार को थाना छपार में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा और मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) कंडारकर कमल किशोर देश भूषण ने आमजन की समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को शिकायतों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।
एसएसपी और सीडीओ ने एक-एक कर फरियादियों की शिकायतें ध्यानपूर्वक सुनीं और कहा कि शिकायतों का समाधान केवल औपचारिकता न होकर पूरी गंभीरता से किया जाए। अधिकारियों ने राजस्व व पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों का मौके पर जाकर शत-प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित करें।
बिजनौर में गंगा में छलांग लगाकर BSF जवान ने बेटे संग दी जान, पत्नी चार दिन पहले कूदी थी नदी में
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने महिला अपराध संबंधी शिकायतों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया और कहा कि इस तरह के मामलों में त्वरित जांच कर कार्रवाई की जाए। उन्होंने उपस्थित लोगों को साइबर अपराध और ऑनलाइन ठगी से बचाव के उपाय भी बताए तथा किसी भी धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी देने की अपील की। समाधान दिवस में क्षेत्राधिकारी सदर डॉ. रवि शंकर, थानाध्यक्ष छपार गजेंद्र सिंह सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !