पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ ने छोड़ा उपराष्ट्रपति आवास, अब रहेंगे अभय चौटाला के फार्महाउस में

नई दिल्ली। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस्तीफे के 42 दिन बाद सोमवार शाम करीब 6 बजे उपराष्ट्रपति आवास खाली कर दिया। अब वे दिल्ली के छतरपुर स्थित इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के नेता अभय सिंह चौटाला के फार्महाउस में रहेंगे। चौटाला परिवार से उनके पुराने पारिवारिक संबंध बताए जाते हैं।
धनखड़ ने 21 जुलाई को मानसून सत्र के पहले दिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक का था, लेकिन बीच में ही उन्होंने पद छोड़ दिया। इसके बाद से वे सार्वजनिक रूप से कहीं नजर नहीं आए। विपक्ष ने उन पर ‘हाउस अरेस्ट’ जैसे आरोप लगाए थे, हालांकि सरकार ने इन्हें खारिज कर दिया।
अभय चौटाला ने कहा कि धनखड़ उनके परिवार के सदस्य जैसे हैं, इसलिए उनका छतरपुर वाला फार्महाउस अस्थायी रूप से उनका ही घर है। दरअसल, धनखड़ को पूर्व उपराष्ट्रपति होने के नाते टाइप-8 सरकारी बंगला आवंटित होना है, लेकिन उसमें मरम्मत का काम चल रहा है। तब तक वे चौटाला के फार्महाउस में रहेंगे।
करीबी सूत्रों के मुताबिक, धनखड़ इस समय परिवार के साथ समय बिता रहे हैं, टेबल टेनिस खेल रहे हैं और योग का अभ्यास कर रहे हैं। हाल ही में उन्हें सेना के रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में डेंटल चेकअप के लिए भी देखा गया था।
नया उपराष्ट्रपति चुनाव और समीकरण
इस बीच, नए उपराष्ट्रपति का चुनाव 9 सितंबर को होना है। इसमें एनडीए ने अपने उम्मीदवार के तौर पर महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को मैदान में उतारा है। वहीं विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि एनडीए के पास संसद में संख्याबल का स्पष्ट बहुमत है, ऐसे में राधाकृष्णन की जीत तय मानी जा रही है। हालांकि विपक्ष इस चुनाव को प्रतीकात्मक लड़ाई के तौर पर देख रहा है और इसे लोकतांत्रिक विमर्श के लिए अहम मान रहा है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !