रिटायर्ड सीओ के बेटे ने किया आत्महत्या, कर्ज और धोखाधड़ी के आरोप में फंदा लगाकर मौत- Amroha News

Amroha News: अमरोहा के मोहल्ला घेर पछय्या में एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को शॉक में डाल दिया। रिटायर्ड सीओ ताहिर उस्मानी के बड़े बेटे और प्रॉपर्टी डीलर राहिल (37) ने गुरुवार दोपहर को अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया।
सुसाइड से पहले के वीडियो और आरोप
परिवार और विवाद की जानकारी
पत्नी के मुताबिक, दोपहर को मोहम्मद ताहिर, सतवंत चौधरी, आसिफ नमकीन वाला और बब्बू चिकन वाला से राहिल की पैसों के विवाद को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद राहिल ने पत्नी और बेटे को घर के दूसरे हिस्से में भेज दिया और कमरे का दरवाजा अंदर से लॉक कर लिया।
सुसाइड की कोशिश और दोस्त की प्रतिक्रिया
राहिल ने अपने एक दोस्त को फोन करके सुसाइड करने की बात कही। दोस्त ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन राहिल ने कॉल काट दिया। इसके बाद दोस्त तुरंत घर पहुंचा और परिजनों को घटना की जानकारी दी।
शव की बरामदगी और पुलिस कार्रवाई
परिजन आनन-फानन में दीवार फांदकर घर में घुसे और दरवाजा तोड़कर कमरे में पहुंचे, जहां राहिल का शव पंखे से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी और वीडियो के आधार पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया।