मेरठ में महंत अवैद्यनाथ की 11वीं पुण्यतिथि पर हवन-पूजन, अखंड हिंदू राष्ट्र का लिया संकल्प

मेरठ। आज शारदा रोड स्थित अखिल भारत हिन्दू महासभा कार्यालय परिसर स्थापित अखिल भारत हिन्दू महासभा के कार्यालय पर पूर्व सांसद गोरक्षपीठ के पूर्व पीठाधीश्वर महंत अवैद्यनाथ महाराज की 11वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान हवन पूजा अनुष्ठान कर उनको श्रद्धांजलि दी गई। सर्वप्रथम कार्यालय में महंत जी की पूज्य चित्र पर पुष्प माला अर्पण कर उनका स्मरण किया।
वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं को भारत के सच्चे इतिहास से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक अग्रवाल ने किया। सभी ने कार्यक्रम के समापन के समय परम पूज्य महंत अवैद्यनाथ जी परम पूज्य महंत दिग्विजय नाथ सहित अखिल भारत हिंदू महासभा के सभी नेताओं का स्मरण करते हुए भारत को अखंड हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप निशांत जिंदल,राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदू डिफेंस लीग भूपेंद्र शर्मा,राहुल गुप्ता,दीपक शर्मा,चीकू जैन,ललित कुमार, विक्की कुमार, प्रवीण त्यागी, विपीन कुमार,सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।