सहारनपुर में अपराधों की रोकथाम के लिए सघन चेकिंग अभियान, 10 बॉर्डर पर बैरियर लगाए गए

सहारनपुर। जनपद में आपराधिक घटना घटित होने पर नाकाबंदी व सीमाओं को सील किए जाने की कार्ययोजना को लागू कर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया और अन्तर्जनपदीय व अन्तर्राज्यीय बॉर्डर के 10 स्थानों पर बैरियर लगाकर सघन चैकिंग की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में जनपद सहारनपुर में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम तथा अपराधों के त्वरित निस्तारण एवं अनावरण को सुनिश्चित करने के दृष्टिगत एक व्यापक एवं प्रभावी कार्ययोजना तैयार की गयी है। इसके अंतर्गत जनपद की सीमाओं को पूर्णतः सील करते हुए रणनीतिक स्थानों पर गहन चैकिंग, संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की गहनता से तलाशी एवं सत्यापन तथा आपराधिक गतिविधियों पर पैनी निगरानी रखी जाएगी। इसके अतिरिक्त, थाना स्तर से लेकर जनपद स्तर तक समन्वय स्थापित करते हुए पुलिस बल की सक्रियता एवं गश्त को और अधिक प्रभावी बनाया गया है।
आधुनिक तकनीकी संसाधनों सीसीटीवी, ड्रोन निगरानी, इंटेलिजेंस इनपुट आदि का समुचित उपयोग कर संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा रहा है। अपराधियों में भय तथा आमजनमानस में विश्वास उत्पन्न करना इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है, जिससे न केवल आपराधिक घटनाओं की रोकथाम सुनिश्चित हो सके, बल्कि घटित अपराधों का त्वरित अनावरण कर दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जा सकें।
एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि कार्ययोजना के अनुपालन में जनपदीय पुलिस द्वारा आज से जनपद सहारनपुर के नगर क्षेत्र के 24 स्थानों पर व ग्रामीण क्षेत्रों के 60 स्थानों पर तथा अन्तर्जनपदीय व अन्तर्राज्यीय बॉर्डर के 10 स्थानों पर बैरियर लगाकर पूर्व निर्धारित पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर कार्ययोजना को समस्त जनपद में एक साथ लागू कर सघन चैकिंग की गई।