मेरठ कचहरी में हंगामा: वकीलों ने सादी वर्दी में हरियाणा पुलिस को बदमाश समझकर पीटा, गाड़ी के शीशे तोड़े

मेरठ। मेरठ कचहरी में शुक्रवार को बड़ा हंगामा हो गया जब सादी वर्दी में पहुंचे हरियाणा पुलिस के पांच कर्मियों को वकीलों और आम लोगों ने बदमाश समझकर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी पर हमला कर शीशे तोड़ दिए। यह घटना कचहरी परिसर में उस समय हुई जब हरियाणा की कैथल पुलिस एक वांछित आरोपी को पकड़ने के लिए वहां पहुंची थी।
हरियाणा के कैथल जिले की एसडीयू (स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट) टीम एक पुराने जानलेवा हमले के आरोपी सुखदेव की तलाश में मेरठ आई थी। आरोपी सुखदेव वर्ष 2010 में मेरठ के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में हत्या के एक मामले में जेल जा चुका है और फिलहाल वह कैथल में एक अन्य आपराधिक मामले में फरार चल रहा था।
पुलिस को सूचना मिली थी कि सुखदेव मेरठ कोर्ट में एक पुराने केस की सुनवाई में शामिल होने आएगा। इसी सूचना के आधार पर पांच सदस्यीय टीम एएसआई तरसेन सिंह के नेतृत्व में स्कॉर्पियो से मेरठ कचहरी पहुंची। स्कॉर्पियो पर "पुलिस" लिखा एक पेपर चिपका था, लेकिन पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में थे।
शाम करीब 5:40 बजे, कैथल पुलिस ने कोर्ट परिसर में स्थित 13 न्यायालय भवन के सामने से आरोपी सुखदेव को हिरासत में लिया। उस वक्त उसके साथ कुछ वकील और अन्य लोग मौजूद थे।
सादा कपड़ों में पुलिसकर्मियों को अचानक एक व्यक्ति को पकड़ते देख सुखदेव ने शोर मचाया कि उसका अपहरण किया जा रहा है।
यह सुनते ही पास मौजूद वकीलों और अन्य लोगों ने बिना पूरी स्थिति समझे हरियाणा पुलिस पर हमला बोल दिया। वकीलों ने पुलिस टीम के साथ मारपीट की और स्कॉर्पियो गाड़ी पर पथराव कर शीशे तोड़ दिए। हमलावर वाहन की चाबी भी निकालकर ले गए।
हंगामा बढ़ता देख सिविल लाइन थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और हरियाणा पुलिस टीम को भीड़ से बचाया। साथ ही, आरोपी सुखदेव को भी हिरासत में लिया गया।
इस घटना में हरियाणा पुलिस के पांचों सदस्य घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि अब पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।