शामली में डीएम की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों की शिकायतों पर समीक्षा बैठक

शामली। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को डीएम अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में सांसद, विधायकों व विधान परिषद सदस्यों के पत्रों और शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में पूर्व में भेजे गए पत्रों व समस्याओं पर जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही पर जनप्रतिनिधियों ने संतोष व्यक्त किया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों द्वारा भेजे गए सभी प्रार्थना पत्रों का तत्काल और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए तथा उसकी सूचना संबंधित प्रतिनिधि को भी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने विधानसभावार प्राप्त शिकायतों की सूची बनाकर निस्तारित प्रकरणों की फोटो सहित रिपोर्ट रखने के निर्देश दिए। बैठक में एमएलसी मोहित बेनीवाल ने विद्युत विभाग से संबंधित शिकायतों पर डीएम को विभागीय बैठक बुलाने का सुझाव दिया। उन्होंने झिंझाना क्षेत्र में नशे के सेवन की बढ़ती समस्या पर चिंता जताई।
थानाभवन विधायक अशरफ अली ने भी नशे की सप्लाई रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग रखी। इस पर एसपी राम सेवक गौतम ने नशे के खिलाफ चल रही कार्रवाई की जानकारी दी। साथ ही सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ वायरल हो रही तस्वीरों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। बैठक में एमएलसी वीरेंद्र सिंह, एमएलसी मोहित बेलिवाल, एमएलसी किरणपाल कश्यप, विधायक प्रसन्न चौधरी, विधायक अशरफ अली, एडीएम न्यायिक परमानंद झा, एसडीएम हामिद हुसैन मौजूद रहे।