कानपुर में छात्रा से छेड़छाड़: शोहदे ने थप्पड़ मारे, मुंह पर थूका, थाने में माफी मांगी

कानपुर। कानपुर के किदवई नगर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां कक्षा 11 की एक छात्रा को शोहदे ने कोचिंग से लौटते समय रोका, उसके साथ छेड़छाड़ की, थप्पड़ मारे और चेहरे पर थूक दिया। विरोध करने पर छात्रा के साथी छात्रों की भी पिटाई की गई, जिसमें एक छात्र का चश्मा टूट गया। गुस्साए परिजनों ने किदवई नगर थाने में शिकायत दर्ज की, जिसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
छात्रा की मां के अनुसार, यश ने उनकी बेटी को तीन थप्पड़ मारे और उसके चेहरे पर थूक दिया। जब साथी छात्रों ने इसका विरोध किया तो यश और उसके साथियों ने उनकी भी पिटाई की, जिसमें एक छात्र का चश्मा टूट गया। भीड़ जुटने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। यश ने छात्रा और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।
छात्रा की मां ने बताया कि यश कुमार उनकी बेटी को पिछले तीन साल से परेशान कर रहा था। पहले वह उनके मकान में किराएदार के रूप में रहता था, लेकिन अब वह दूसरी जगह रहता है। इस घटना के बाद छात्रा डरी-सहमी घर पहुंची और परिजनों को पूरी आपबीती बताई। इसके बाद परिजन किदवई नगर थाने पहुंचे और तहरीर देकर FIR दर्ज कराई।
नौबस्ता थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर यश कुमार के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। थाना प्रभारी के अनुसार, आरोपी ने थाने में पहुंचकर माफी मांगते हुए कहा, “मुझे माफ कर दो, अब मैं किसी को नहीं छेड़ूंगा।” हालांकि, पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह घटना स्कूल और कोचिंग जाने वाली छात्राओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाती है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।