मुजफ्फरनगर। शांति नगर, राजवाहा पटरी मोड़ स्थित शाकंभरी ट्रेडर्स के गोदाम में 29-30 तारीख की रात को लाखों रुपए की चोरी हो गई। चोरों ने शाकंभरी ट्रेडर्स के गोदाम से 15 बंडल बारीक तार, कैमरे का डीवीआर, लगभग दो कुंटल सरिया, और 1 लाख रुपए नकद चोरी कर ले गए। इस घटना की लिखित शिकायत थाना नई मंडी में दी गई है।
इसके अलावा, बैटरी गोदाम और अरविंद के यहां भी चोरी की घटनाएं हुई हैं। शांति नगर में फरचून की दुकान करने वाली बहन उमा जी के साथ भी एक चोरी की घटना घटी थी। शाम को सामान लेने के बहाने दो-तीन मोटरसाइकिल सवार आए और उन्हें धक्का देकर सामान के पैकेट मोटरसाइकिल पर लेकर भाग गए। इस घटना की लिखित सूचना भी टीपी नगर चौकी को दी गई थी और ट्रैफिक पुलिस के कैमरों में आरोपी कैद हो गए थे। इसके बावजूद भी आरोपियों को पकड़ने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
लगभग 20 दिन हो गए हैं और टीपी नगर चौकी इंचार्ज ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस की लापरवाही के कारण शांति नगर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। साथ ही, नशे के कारोबार और नशाखोरों का जमावड़ा भी बढ़ रहा है, जिसके कारण चोरी की घटनाएं और बढ़ रही हैं। बार-बार शिकायत करने के बावजूद पुलिस की गश्त नहीं हो रही है, जिससे क्षेत्रवासियों में गुस्सा और आक्रोश बढ़ रहा है।