भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने मंच पर किया था टच, अंजलि राघव ने इंस्टाग्राम पर जताई आपत्ति, कहा- ‘अब भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करूंगी’

लखनऊ - एक कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी एक्टर पवन सिंह और हरियाणवी सिंगर-डांसर अंजलि राघव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नया विवाद खड़ा हो गया है। वीडियो में पवन सिंह, अंजलि राघव की कमर छूते नजर आ रहे हैं। इस घटना पर अंजलि ने खुलकर आपत्ति जताई है।
अंजलि ने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी कर कहा कि वह घटना से बेहद असहज महसूस कर रही थीं, लेकिन उस समय मौके पर मौजूद पूरी भीड़ पवन सिंह की फैन थी, इसीलिए उन्होंने तुरंत कुछ नहीं कहा। अंजलि ने साफ शब्दों में कहा— “मैं किसी भी लड़की को उसकी परमिशन के बिना टच करने का समर्थन नहीं करती। अगर यह सब हरियाणा में हुआ होता तो पब्लिक खुद जवाब दे देती।”
उन्होंने आगे कहा कि घटना के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार संदेश मिले, लोग पूछने लगे कि उन्होंने एक्शन क्यों नहीं लिया। कुछ ने उन पर मीम्स भी बनाए। अंजलि ने कहा— “मैं खुद को अकेला महसूस कर रही हूं। अब मैंने तय किया है कि मैं भोजपुरी इंडस्ट्री में आगे काम नहीं करूंगी।”
गौरतलब है कि अंजलि राघव हरियाणवी गानों से अपनी पहचान बना चुकी हैं। वह बॉलीवुड फिल्म ‘तेवर’ और टीवी धारावाहिक ‘कैरी-रिश्ता खट्टा मीठा’ में नजर आ चुकी हैं। उनका गाना ‘हाय रे मेरी मोटो’ दुनियाभर में लोकप्रिय हुआ। इसके अलावा उन्होंने कई रीजनल म्यूजिक वीडियोज और लाइव शोज किए हैं।