बरेली में इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी का ट्रांसफर, महिला पुलिसकर्मी की आंखें नम – विदाई की रील हुई वायरल

बरेली। बरेली से एक ऐसा भावुक दृश्य सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर सभी को भावुक कर दिया है। अक्सर ट्रांसफर की खबरें सामान्य दिखती हैं, लेकिन इस बार बरेली के प्रेम नगर थाने में तैनात इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी के ट्रांसफर ने पुलिस महकमे में एक अलग ही तस्वीर सामने ला दी।
सूत्रों के मुताबिक, इंस्पेक्टर आशुतोष का ट्रांसफर बरेली से आगरा जोन में हुआ है। ट्रांसफर के बाद जब उनकी विदाई का समय आया, तो प्रेम नगर थाने में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी फूट-फूटकर रो पड़ी। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला पुलिसकर्मी इंस्पेक्टर आशुतोष से लिपटकर रो रही है। यह दृश्य वहाँ मौजूद लोगों की आंखें भी नम कर गया।
कहा जा रहा है कि इंस्पेक्टर आशुतोष अपने सौम्य स्वभाव और सहयोगी रवैये के कारण साथी पुलिसकर्मियों के बीच काफी लोकप्रिय थे। विदाई का यह भावुक पल अब सोशल मीडिया पर ‘विदाई रील’ के नाम से वायरल हो रहा है और लोग इसे लगातार शेयर कर रहे हैं। इस रील में साफ दिखाई दे रहा है कि साथी कर्मचारी इंस्पेक्टर से कितने गहरे जुड़ चुके थे।
मगर सोशल मीडिया पर कुछ लोग इंस्पेक्टर साहब के महिला पुलिसकर्मी से गले मिलने पर सवाल भी उठा रहे है।
मगर उनका ट्रांसफर आदेश आते ही पूरा थाना परिवार भावुक हो उठा और अब यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर किस तरह एक अधिकारी अपनी कार्यशैली और मानवीय व्यवहार से सहकर्मियों के दिल में जगह बना सकता है।