मेरठ। थाना सदर बाजार क्षेत्र के पत्ता मोहल्ला में रविवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक के पेट में गोली लग गई। गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने घटना में एक युवक को हिरासत में लिया है, जबकि दूसरा युवक पिस्टल लेकर फरार हो गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि घायल युवक अपने दो दोस्तों के साथ मौजूद था और पिस्टल चेक करते समय गोली चल गई। हालांकि, पीड़ित परिजनों का कहना है कि युवक को जानबूझकर गोली मारी गई है।
क्या है मामला?
सदर बाजार थाना क्षेत्र के मोहल्ला रंगराज निवासी सोनू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका बेटा वरुण वाल्मीकि (उम्र 22 वर्ष) को उसका दोस्त तुषार एक्टिवा स्कूटर पर बैठाकर पत्ता मोहल्ला स्थित अपने घर ले गया था। वहां उनका एक और दोस्त विपुल वाल्मीकि भी मौजूद था।
परिजनों के मुताबिक, थोड़ी देर बाद तुषार ने वरुण के फोन से उसकी मां ज्योति को कॉल कर बताया कि वरुण को गोली लग गई है और उसे प्यारेलाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजन तत्काल अस्पताल पहुंचे, जहां से वरुण को गंभीर हालत में मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में क्या सामने आया?
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तीनों युवक पिस्टल को देख रहे थे, उसी दौरान अचानक गोली चल गई, जो वरुण के पेट में जा लगी। वहीं, वरुण के परिजनों का आरोप है कि विपुल ने जानबूझकर वरुण को गोली मारी है।
पुलिस ने तुषार को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है, जबकि आरोपी विपुल पिस्टल लेकर मौके से फरार हो गया है। उसकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।
वरुण की हालत गंभीर
वरुण की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है और उसे मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।