मेरठ में इंचौली पुलिस ने चोरी की वारदातों का किया पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार

मेरठ। थाना इंचौली पुलिस ने चोरी की घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार सक्रिय चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल फोन, सोने-चांदी के आभूषण और नकदी बरामद की है। गिरफ्तारी मसूरी पुल के पास से की गई।
गिरफ्तार किए गए रोहित भाटी पुत्र दीपक भाटी, निवासी ग्राम जलालपुर, थाना इंचौली, मेरठ- इसरार पुत्र बाबू, निवासी ग्राम जलालपुर, थाना इंचौली, मेरठ-सरफराज पुत्र अनवर, निवासी ग्राम जलालपुर, थाना इंचौली, मेरठ - अभिषेक पुत्र मुकेश, निवासी ग्राम उलखपुर, थाना इंचौली, मेरठ के रहने वाले है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए मोबाइल फोन, सोने और चांदी के आभूषण, तथा ₹1,700 नकद बरामद किए हैं।
थाना इंचौली के प्रभारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई अन्य वारदातों की भी जानकारी मिली है, जिनकी जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।