यही होती है राजनीति: राहुल गांधी और दिनेश प्रताप सिंह की तस्वीर ने खोली पोल

रायबरेली। "राजनीति की असलियत कभी-कभी तस्वीरों में बयां हो जाती है। ये तस्वीर भी कुछ ऐसी ही है, जिसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एक नवयुवक से मुस्कुराते हुए हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। लेकिन ये नवयुवक कोई आम व्यक्ति नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का बेटा है।
दिलचस्प बात यह है कि उसी दिनेश प्रताप सिंह ने राहुल गांधी के हाल ही के दौरे से पहले सड़क पर बैठकर उनका विरोध किया था और ""राहुल गांधी गो बैक"" के नारे लगाए थे। अब इस तस्वीर में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के हाथ बांधकर खड़े होने का अंदाज देखिए, जो अपने आप में एक कहानी कहता है।
कल जब राहुल गांधी दिशा की बैठक में पहुंचे तो मंत्री दिनेश प्रताप सिंह वहां पहले से मौजूद थे। विवादास्पद विरोध प्रदर्शन जनता को दिखाने के लिए होता है, जबकि हकीकत में ऊपर-ऊपर सब एक ही होते हैं। यही वजह है कि इस तस्वीर ने नेता जी की पोल खोल दी है, और सियासत की जटिलताओं को उजागर किया है।