दिल्ली से इंदौर जा रहे एयर इंडिया विमान में तकनीकी खराबी, दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित आपात लैंडिंग

भोपाल। दिल्ली से इंदौर आ रहे एयर इंडिया के विमान में टेकऑफ के कुछ ही देर बाद अचानक तकनीकी खराबी आ गई। जानकारी के अनुसार, विमान के दाहिने इंजन में आग लगने का अलर्ट मिला, जिसके बाद पायलट ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए इंजन बंद किया और एक इंजन पर ही सुरक्षित आपात लैंडिंग कराई।
रविवार को एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई 2913 ने दिल्ली से इंदौर के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के तुरंत बाद ही पायलट को फायर इंडिकेशन मिलने लगा। स्थिति को देखते हुए पायलट ने संबंधित अधिकारियों को सूचित किया और दिल्ली एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग की अनुमति मांगी। कुछ ही देर बाद विमान को सुरक्षित रूप से रनवे पर उतार लिया गया। इस दौरान ग्राउंड स्टाफ, सुरक्षा बल और फायर ब्रिगेड पहले से अलर्ट पर थे।
एयर इंडिया की ओर से कहा गया कि जैसे ही अलार्म बजा, पायलट ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का पालन करते हुए विमान को नियंत्रित रखा और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। रनवे पर मौजूद सुरक्षा दल ने तुरंत विमान की जांच की।
एयर इंडिया ने बताया कि इंदौर जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक विमान से भेजने की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही, घटना की जानकारी नियामक प्राधिकरण को दे दी गई है और तकनीकी खराबी की जांच इंजीनियरों की टीम कर रही है। एयरलाइन ने यात्रियों से असुविधा के लिए खेद जताते हुए स्पष्ट किया कि यात्रियों और क्रू की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !