शामली। थाना बाबरी पुलिस ने ग्राम खानपुर में खेत जाते समय राजू चौधरी पर हुए जानलेवा हमले के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने शुक्रवार को इस घटना में वांछित दो आरोपियों प्रमोद उर्फ भौरी और देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।
यह मामला 23 जुलाई 2025 का है। राजू चौधरी, पुत्र धर्मवीर सिंह, अपने खेत जा रहे थे। इसी दौरान गांव के प्रमोद उर्फ भौरी, रोहित और कुलदीप समेत अन्य लोगों ने उन पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया था। इस हमले में राजू गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलावस्था में उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया था।
पीड़ित पक्ष की तहरीर पर बाबरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान उपनिरीक्षक विपिन कुमार, हेड कांस्टेबल संदीप कुमार, हेड कांस्टेबल सुधीर गिरि और कांस्टेबल प्रभात कुमार की टीम ने दबिश देकर दोनों अभियुक्तों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रमोद उर्फ भौरी पुत्र भंवर सिंह और देवेंद्र पुत्र टीकाराम, दोनों निवासी ग्राम खानपुर, के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।