मेरठ में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, 30 सितंबर अंतिम तारीख

मेरठ। उपायुक्त उद्योग एवं जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र मेरठ, दीपेंद्र कुमार ने जनपद के पारंपरिक कारीगरों को सूचित किया है कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत ऑनलाईन आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक लाभार्थी योजना की आधिकारिक वेबसाइट diupmsme.upsdc.gov.in पर दिनांक 30 सितंबर 2025 तक अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं।
इस योजना में बढ़ई, नाई, दर्जी, कुम्हार, लौहार, सोनार, टोकरी बुनकर, राजमिस्त्री, हलवाई, मोची एवं धोबी जैसे ट्रेड संचालित हैं। आवेदन की पात्रता और आवश्यक शर्तें इस प्रकार हैं:
-
आवेदनकर्ता की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
-
पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक की छायाप्रति, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र (एससी/एसटी एवं ओबीसी वर्ग के लिए) प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
-
आय प्रमाण पत्र एवं शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र।
-
आवेदनकर्ता संबंधित ट्रेड से जुड़ा होना चाहिए, जिसका प्रमाण ग्राम प्रधान या वार्ड पार्षद द्वारा दिया गया हो।
-
आवेदन के साथ रु.10 के स्टाम्प पेपर पर नोटरीकृत शपथ पत्र देना होगा कि आवेदनकर्ता ने पहले किसी प्रशिक्षण या टूलकिट योजना/मानदेय का लाभ नहीं लिया है।
योजना के लाभ:
पात्र पारंपरिक कारीगरों को उनके उद्यम के आधार पर 10 दिवसीय कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद उम्मीदवारों का मूल्यांकन कर उन्हें आरपीएल (RPL) प्रमाणपत्र दिया जाएगा। प्रशिक्षण के पश्चात प्रशिक्षार्थियों को मानदेय डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खातों में भेजा जाएगा। इसके अलावा, प्रशिक्षित कारीगरों को उनके ट्रेड के अनुसार उन्नत किस्म की टूलकिट भी प्रदान की जाएगी।