बिजनौर में झमाझम बारिश से बदला मौसम! तापमान गिरा, गर्मी से मिली राहत लेकिन जलभराव बनी मुसीबत

Bijnor News: रविवार की सुबह से ही बिजनौर का आसमान घने काले बादलों से ढका रहा। लोगों को पहले ही अंदाजा हो गया था कि मौसम करवट लेने वाला है। दोपहर करीब 11:30 बजे हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई और कुछ ही देर बाद यह तेज बारिश में बदल गई। इस बारिश ने जहां गर्मी से परेशान लोगों को राहत दी, वहीं कई जगहों पर जलभराव की समस्या ने दिक्कतें बढ़ा दीं।
तापमान में गिरावट, उमस से राहत
कॉलोनियों और सड़कों पर भरा पानी
बारिश से जहां मौसम सुहाना हो गया, वहीं शहर की कॉलोनियों और मुख्य सड़कों पर जलभराव की समस्या देखने को मिली। कई जगहों पर पानी भर जाने से राहगीरों को आवागमन में दिक्कत हुई। लोगों का कहना है कि बरसात से पहले जलनिकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण हर बार बारिश के साथ यही समस्या दोहराई जाती है।
नदियों का बढ़ा जलस्तर
बारिश का असर केवल शहर तक सीमित नहीं रहा। मैदानी इलाकों और उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश ने बिजनौर से गुजरने वाली नदियों के जलस्तर को भी प्रभावित किया। गंगा, मालन और रामगंगा समेत आधा दर्जन नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। गंगा नदी का जलस्तर बढ़कर 1 लाख 25 हजार क्यूसेक तक पहुंच गया है। इससे आसपास के ग्रामीण इलाकों में बाढ़ की आशंका भी जताई जा रही है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी बिजनौर और आसपास के क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी रह सकता है। विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और निचले इलाकों में सतर्क रहने की सलाह दी है।